जो तमाशबीन हैं
बन जायेंगे कल वे भी तमाशे का हिस्सा
क्रूर समय के इशारों पर
उछलेंगे, कूदेंगे, नाचेंगे
हसेंगे, गायेंगे, रोयेंगे
जमूरे की तरह
....................
लोग तालियाँ पीटेंगे , ठहाके लगायेंगे
इस बात से बेखबर कि
उन्हें भी नचाएगा मदारी समय
कल जमूरा बनाकर
.......................
समय की आँख में
कैद हो चुकी है
मज़मे में शामिल हर तमाशबीन की तस्वीर
समय किसी को नहीं बख्शेगा
......................................
इसलिए मेहरबान कदरदान
होशियार हो जाओ
कल तुम्हारी बारी है .
बन जायेंगे कल वे भी तमाशे का हिस्सा
क्रूर समय के इशारों पर
उछलेंगे, कूदेंगे, नाचेंगे
हसेंगे, गायेंगे, रोयेंगे
जमूरे की तरह
....................
लोग तालियाँ पीटेंगे , ठहाके लगायेंगे
इस बात से बेखबर कि
उन्हें भी नचाएगा मदारी समय
कल जमूरा बनाकर
.......................
समय की आँख में
कैद हो चुकी है
मज़मे में शामिल हर तमाशबीन की तस्वीर
समय किसी को नहीं बख्शेगा
......................................
इसलिए मेहरबान कदरदान
होशियार हो जाओ
कल तुम्हारी बारी है .